ऐसी जन्म घटनाएं जिनका रजिस्ट्रेशन हुए 15 वर्ष से अधिक हो गया है, वे 31 दिसंबर 2024 तक खाली कॉलम में नाम दर्ज करवाएं
Bilkul Sateek News, Gurugram
नगर निगम गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर डा. आशीष सिंगला ने बताया कि सरकार द्वारा 10 फरवरी 2021 को जारी अधिसूचना के अनुसार, ऐसी जन्म घटनाएं जिनका रजिस्ट्रेशन हुए 15 वर्ष से अधिक की अवधि हो चुकी है तथा जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे के नाम का कॉलम खाली है, उसमें नाम लिखने की अवधि 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाई गई है। जिन्होंने अभी तक जन्म प्रमाण पत्र में नाम नहीं लिखवाया है, वे निर्धारित अवधि तक नाम लिखवा लें क्योंकि सरकार द्वारा यह अंतिम मौका दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में जन्म लेने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है, लेकिन कुछ अभिभावक लंबे समय तक जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम नहीं लिखवाते हैं। सरकार द्वारा ऐसे सभी मामलों में जिनका रजिस्ट्रेशन हुए 15 वर्ष से अधिक हो गया है, उन्हें 31 दिसंबर तक नाम दर्ज करवाने का मौका दिया गया है।