Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 जनवरी। एमसीजी सीएमओ की टीम ने उल्लास में करीब 35 मीट की अवैध दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की। दरअसल, सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि उल्लासवास में बड़ी संख्या में मीट की अवैध दुकानें चलाई जा रही हैं। जिसके बाद यहां एमसीजी की टीम पहुंची और कार्रवाई करते हुए दुकानों से उनके मीट काटने के औजार और वेइंग मशीन जैसा सामान अपने कब्जे में ले लिया।
इस दौरान स्थानीय लोगों का विरोध भी एमसीजी टीम को झेलना पड़ा। इसके बाद उसके साथ ही लगती सरकारी जमीन पर बाजार लगाया गया था। उन्हें भी अपनी दुकान हटाने की चेतावनी दी गई जिसके बाद उनमें हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई।



