पहले चरण की वेरिफिकेशन प्रक्रिया में पात्र पाए गए परिवार ही बुकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे
पात्र परिवारों को 1 लाख 50 हजार राशि में उपलब्ध कराए जाएंगे फ्लैट्स
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 जनवरी। हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत् आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में गुरुग्राम जिले में फ्लैट बुकिंग प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है। इस योजना का उद्देश्य “सबके घर का सपना” साकार करना है, जिसके तहत पात्र परिवारों को मात्र ₹1 लाख 50 हजार की किफायती दर पर फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे।
डीसी अजय कुमार ने योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत् निगम क्षेत्र में कुल 12,384 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से पहले चरण की वेरिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान 4,728 आवेदन सही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि फ्लैट की कुल कीमत ₹1 लाख 50 हजार निर्धारित की गई है। पहले चरण में पात्र पाए गए आवेदकों द्वारा ₹10,000 की बुकिंग राशि जमा कराए जाने के पश्चात दूसरे चरण की वेरिफिकेशन प्रक्रिया की जाएगी। दूसरे चरण में अंतिम रूप से पात्र पाए गए लाभार्थियों को ड्रा प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। ड्रा में चयनित लाभार्थियों को शेष ₹1 लाख 40 हजार की राशि जमा करानी होगी। जिन आवेदकों को ड्रा में लाभ नहीं मिलेगा, उनकी ₹10,000 की बुकिंग राशि वापस कर दी जाएगी।
एडीसी सोनू भट्ट जोकि जिले में योजना के नोडल अधिकारी भी हैं ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत् नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग से लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों में आरक्षित फ्लैट्स का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी एवं निर्धारित नीति के अनुसार किया जा रहा है। योजना से संबंधित अन्य विवरण हाउसिंग फॉर ऑल विभाग, हरियाणा की वेबसाइट https://hfa.haryana.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने पात्र आवेदकों से अपील की कि वे निर्धारित तिथि के भीतर बुकिंग राशि जमा कर अगली प्रक्रिया में शामिल हों, ताकि योग्य लाभार्थियों को समय पर आवास का लाभ मिल सके। अधिक जानकारी के लिए आवेदक 0172-2585852 पर संपर्क कर सकते हैं।
एडीसी सोनू भट्ट ने आमजन से यह भी आह्वान किया कि योजना से संबंधित प्रक्रिया के दौरान साइबर फ्रॉड की आशंका से सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व आमजन को गुमराह कर धोखाधड़ी का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में नागरिक केवल प्रशासनिक माध्यमों से प्राप्त आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए आवेदक एडीसी कार्यालय परिसर स्थित अंत्योदय सरल केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।



