Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 जनवरी। फरीदाबाद में आयोजित होने वाले सूरजकुंड मेले के मद्देनजर फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले के कुछ मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि फरीदाबाद जिले में 31 जनवरी से 15 फरवरी तक 39वें सुरजकुंड क्राफ्ट मेला 2026 का आयोजन किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि और वाहनों के सुगम एवं सरल संचालन कराने के लिए सुरजकुंड मेला क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़क मार्ग सिलवर आक्स/खुशबू चौक, फरीदाबाद टोल, ग्वाल पहाडी, घाटा टी-पांइट तथा वाटिका एस.पी.आर. से-55/56 के रास्ते 30 जनवरी से 15 फरवरी तक सुबह 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
वहीं, गुरुग्राम से सूरजकुंड क्राफ्ट मेला सड़क मार्ग के रास्ते फरीदाबाद की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन चालक केएमपी या अन्य वैक्लपिक मार्गों का प्रयोग करके अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे और इसी प्रकार फरीदाबाद की ओर से सूरजकुंड क्राफ्ट मेला सड़क मार्ग के रास्ते गुरुग्राम की ओर आने वाले सभी भारी वाहन चालक केएमपी या अन्य वैक्लपिक मार्गों का प्रयोग करके अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे। सूरजकुंड क्राफ्ट मेला सड़क मार्ग पर उपरोक्त दर्शाई गई, तिथियों के दौरान भारी वाहनों को खड़ा करना भी वर्जित रहेगा।



