
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जुलाई। गुरुग्राम के पॉश इलाके में स्थित लैगून सोसाइटी के निवासियों और एंबियंस मॉल प्रबंधन के बीच पार्किंग व्यवस्था को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। विवाद इतना गहरा गया कि नौबत झड़प तक पहुंच गई।
पास की लैगून सोसाइटी के रेजिडेंट्स के बीच विवाद गहराता जा रहा है। एंबियंस मॉल में आने वाली गाड़ियों के सड़क पर पार्किंग से सोसाइटी निवासी खुद को अपने ही घरों में कैदी की तरह मान रहे हैं।
विवाद तब और गहरा गया जब एंबियंस मॉल ने अपनी पार्किंग का गेट बंद कर गाड़ियों को रिहायशी इलाके की ओर डायवर्ट कर दिया। विरोध में सोसाइटी के निवासियों ने यू-टर्न पर चेन लगाकर रास्ता बंद किया, लेकिन मॉल ने पुरुष और महिला बाउंसरों को भेजकर चेन हटवा दी। इसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर बहस और झड़प हुई। सोसाइटी के निवासियों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मॉल के सुरक्षाकर्मियों से निवासी पार्किंग का बोझ रिहायशी इलाके पर डालने का विरोध करते रहे। निवासियों का कहना है कि मॉल को बाहर से आने वाली गाड़ियों की पार्किंग अपनी सीमा में करनी चाहिए, न कि सोसाइटी के रास्तों को बाधित करना चाहिए।
हंगामा तब शुरू हुआ जब लैगून सोसाइटी के निवासी ने अपनी सोसाइटी के बाहर गाड़ियों को डायवर्ट करने का विरोध किया। सोसाइटी के एंट्री गेट और यू टर्न की तरफ चेन लगा दी। जिस पर मॉल प्रबंधन की तरफ से बाउंसर भेजकर रेजिडेंट्स को रोका गया। बाउंसरों ने आते ही चेन हटा कर अपने कब्जे में ले ली। लोगों का आरोप है कि बाउंसरों ने उनके साथ बदतमीजी की।
निवासियों का आरोप है कि वे 8 से 10 करोड़ रुपये के फ्लैट मालिक हैं, लेकिन एंबियंस मॉल प्रबंधन ने मॉल द्वारा पार्किंग गेट बंद कर गाड़ियों को उनके रिहायशी इलाके में भेजा जा रहा था, खासकर वीकेंड पर हर बार उन्हें दिक्कत झेलनी पड़ती है।
निवासी कविता ने बताया कि हर वीकेंड पर हमारा रिहायशी इलाका गाड़ियों की पार्किंग में तब्दील हो जाता है। जब हम विरोध करते हैं, तो बाउंसर भेजकर हमें धमकाया जाता है। यहां के निवासियों का कहना है कि इस वजह से वे अपने ही घरों में कैद महसूस करते हैं, क्योंकि गाड़ियों की भीड़ से रास्ते जाम हो जाते हैं और आवाजाही बाधित होता है।
एक निवासी ने कहा कि हम अपने ही घरों में फंस गए हैं। उन्होंने प्रशासन और मॉल प्रबंधन से पार्किंग व्यवस्था में सुधार की मांग की है। हालांकि अभी तक एंबियंस मॉल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।