Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जुलाई। गुरुग्राम में एक किरायेदार दंपति ने मकान मालिक के कमरे का ताला तोड़ कर आभूषण और नगदी चुरा ली। दंपति डेढ़ महीने पहले किराए पर रहने आया था। थाना पटौदी पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम जिले के पटौदी क्षेत्र के गांव देवलावास में एक किरायेदार दंपति ने मकान मालिक के घर से चोरी कर ली।
दूध विक्रेता विजय कुमार पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने करीब डेढ़ महीने पहले सोनू ठेकेदार की सिफारिश पर अमृतपाल और उसकी पत्नी मुन्नी को एक कमरा किराए पर दिया था। दोनों उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले हैं और मजदूरी का काम करते हैं।
विजय कुमार जब अपने पुराने घर गया, तो उसने देखा कि एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। किरायेदार दंपति वहां से गायब थी। कमरे में रखी उनकी मां के संदूक से सोने-चांदी के गहने गायब थे। इनमें 5 जोड़ी टूम, सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठियां, पाजेब और चुटकी शामिल हैं। साथ ही करीब एक लाख रुपये नकद भी गायब थे।
विजय कुमार का आरोप है कि अमृतपाल और मुन्नी ने रात में कमरे और सन्दूक का ताला तोड़कर चोरी की।