
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 जुलाई। गुरुग्राम के सेक्टर-9 से एक दिलदहलाने वाला वीडियो सामने आया है। दो दिन पुराने इस वीडियो में एक गाय एक महिला को सड़क पर गिराकर उसपर बुरी तरह से सींगों से हमला कर रही है। इस बीच महिला की बेटी उसको बचाने के लिए गाय पर ईंट से वार करती नजर आ रही है। तभी एक तेज हॉर्न बजाते हुई कार वहां आकर खड़ी होती है और उसका चालक गाय को हटाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। तभी गाय एक युवक के पीछे दौड़ती नजर आ रही है। फिलहाल बुरी तरह से घायल महिला इस हमले में बच गई है।