
गहलावत ने उठाया 240 किलोग्राम वजन
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 जुलाई। अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत के लिए गौरव का क्षण रहा, जब दीपक गहलावत IPS ने पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश और हरियाणा का नाम रोशन किया।
दीपक गहलावत ने 35+ आयु वर्ग के 74 किलोग्राम भारवर्ग में पुश-पुल स्पर्धा में कुल 240 किलोग्राम वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की।
गहलावत मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव निजामपुर माजरा के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका परिवार रोहतक में निवास करता है। वे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। गुरुग्राम में डीसीपी हेडक्वार्टर के अलावा वे हरियाणा के कई जिलों में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
खेलों के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा में भी दीपक गहलावत का योगदान सराहनीय रहा है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल पुलिस विभाग, बल्कि राज्य के युवाओं को भी प्रेरित किया है। परिवार में भी सेवा भावना की गहरी झलक मिलती है। उनकी पत्नी सीमा धनखड़ भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी हैं और फिलहाल गुरुग्राम में आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, उनके पिता कुलबीर सिंह हरियाणा पुलिस में निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।आईपीएस दीपक की यह उपलब्धि बताती है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है।