
सीएम के पास ऐसी कौन सी जादू की छड़ी है जिससे आठ महीने में ही साढ़े छह लाख लोग अमीर हो गए!
Bilkul Sateek News
हिसार, 9 जुलाई। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि प्रदेश में बीपीएल कार्ड भाजपा का चुनावी एजेंडा था। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने वोट लेने के लिए एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों के नए बीपीएल कार्ड बनाए और वोट लेने के बाद अब इन परिवारों को बीपीएल श्रेणी से हटा दिया गया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास ऐसी कौन सी जादू की छड़ी है, जिससे आठ महीने में ही भाजपा ने बीपीएल में शामिल छह लाख 36 हजार गरीब परिवारों को अमीर बना दिया?
उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार प्रदेश के लोगों के साथ धोखा कर रही है और सरकार से हर वर्ग दुखी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल की कीमत में भी वृद्धि करके गरीब परिवारों को महंगाई का बड़ा झटका दिया है, क्योंकि 40 रुपये में मिलने वाला दो लीटर तेल अब 100 रुपये में मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में गरीबी दूर करने की बजाय गरीब परिवारों को परेशान करने में लगी हुई है। वे आज यह पत्रकारों से रू-ब-रू थे।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शासन-प्रशासन पर सरकार की कोई पकड़ नहीं है इसलिए आज कर्मचारी सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि हर रोज अपराध की बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित हो रही है और आम नागरिक भय के साये में जीने को मजबूर है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बदमाशों को कोई डर नहीं होने के कारण दूध, दही खाने वाला शांतिप्रिय प्रदेश हरियाणा आज क्राइम स्टेट बन गया है।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यहां जेजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने हलके अनुसार जेजेपी सदस्यता अभियान की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के बारे में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से दिन-प्रतिदिन जेजेपी का ग्राफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जहां पुराने साथी वापस जेजेपी ज्वाइन कर रहे हैं, तो वहीं नए लोग भी जेजेपी से जुड़ रहे है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने हिसार में दर्जनभर से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत की। वे जाट एजुकेशन सोसाइटी हिसार के पूर्व प्रधान सतपाल पालू के निधन पर शोक जताने सेक्टर 15 स्थित उनके आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। दुष्यंत चौटाला ने सेक्टर 14 में स्वर्गीय बलवीर सिंह की धर्मपत्नी राधा देवी के निधन पर शोक जताया। इसके उपरांत वे जेजेपी नेता जितेंद्र भ्याण के पिता का हालचाल जानने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। वहीं कैमरी रोड पर अपने पुराने साथी मानव जांगड़ा के आवास पर दुष्यंत चौटाला ने पहुंचकर उनके परिजनों को बहन की शादी की शुभकामना दी। गांव मय्यड़ में हिसार जाट धर्मशाला के प्रधान सीजू नंबरदार के भाई की धर्मपत्नी के निधन पर शोक जताया। इसके उपरांत गांव डडेरी पहुंचकर पूर्व सरपंच सूरत सिंह फौजी के भतीजे के निधन पर भी शोक जताया। इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष अमित बूरा, जिला प्रभारी अनिल बालकिया, मास्टर ताराचंद, डॉ अजीत ओडीएम, हिसार हलका प्रभारी तरुण गोयल, हिसार हलका प्रधान विपिन गोयल, नलवा हलका प्रधान राजेश झाझड़िया, राजेंद्र चुटानी, कृष्ण गंगवा, अनिल शर्मा पार्षद, अज्जू घणघस, हरेंद्र बेनीवाल, दलबीर पानू, सत्यवान कुहाड़, सतपाल पानू, गौरव सैनी, भरत सिंह बैनीवाल, डॉ राजकुमार दिनोदिया, मोहित अरोड़ा और सरवन बागड़ी भी मौजूद थे।