
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 जुलाई। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने रेड लाइट लगाने के लिए आमजन से सुझाव मांगे हैं। यातायात पुलिस की ये नई पहल गुरुग्राम में यातायात को सुचारू बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा है।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन द्वारा गुरुग्राम क्षेत्राधिकार में यातायात की व्यवस्था को और अधिक चाकचौबंद, सुगम, सरल व सुरक्षित बनाने के लिए नागरिकों व वाहन चालकों से रेड लाइट लगाने के संबंध में सुझाव लेने के लिए नई पहल की शुरुआत की है। गुरुग्राम क्षेत्राधिकार में जिन चौक चौराहों पर रेड लाइट पहले से लग चुकी है के अलावा जिन चौक चौराहों पर रेड लाइट नहीं लगी है और यातायात के सफल संचालन कराने के लिए रेड लाइटों का लगवाना अनिवार्य है और उन चौक चौराहों पर रेड लाइट लगवाने के संबंध में आम नागरिक व वाहन चालक अपने सुझाव पुलिस उपायुक्त यातायात कार्यालय में आकर दे सकते हैं। रेड लाइट लगवाने के संबंध में सुझावों पर विचार विमर्श करके उन चौक व चौराहों पर रेड लाइट लगाने का कार्य संबंधित विभाग से पत्राचार करके कराया जाएगा, ताकि गुरुग्राम जिले में यातायात का सफलतापूर्वक संचालन कराया जा सके। पिछले कुछ वर्षों में गुरुग्राम क्षेत्राधिकार में वाहनों की संख्या में भारी तादाद में इजाफा हुआ है, जिस कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण यातायात में कई प्रकार की परेशानियां आ रही थी। इन सुझावों की सहायता से यातायात सम्बंधित सभी परेशानियों को दूर करने में मदद मिलेगी।