करण औजला के सेक्टर 68 में आयोजित कॉन्सर्ट में भाग लेने आए थे
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 दिसंबर। लाखों दिलों पर राज करने वाले गायक व रैपर बादशाह को यहां पर रांग साइड पर चलना भारी पड़ गया। एक एक्स यूजर की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने बादशाह का 15500 रुपये का चालान काट दिया। बादशाह यहां करण औजला के कॉन्सर्ट में भाग लेने के लिए आए थे। यही नहीं गायक के बाउंसर लोगों से बदतमीजी भी कर रहे थे।
बादशाह रविवार रात को करण औजला के सेक्टर 68 में आयोजित कॉन्सर्ट में भाग लेने आए थे। वे अपने काफिले के साथ थार में सवार थे। अचानक उनका काफिला रांग साइड से चलने लगा। इस दौरान उनके बाउंसर लोगों से बदतमीजी करने लगे।
जिसके बाद एक्स पर एक यूजर ने गुरुग्राम पुलिस को टैग करते हुए इसके बारे में जानकारी दी। जिसके बाद गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लेते हुए साढ़े 15 हजार का चालान कर दिया। बादशाह जिस थार में सवार थे, वह गाड़ी पानीपत के युवक के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है।
इस मामले के सामने के आने के बाद सोशल मीडिया पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस से सवाल पूछे जाने लगे थे। लोग कहने लगे कि जिनको समाज को नियम कायदों के पालन करने का संदेश देना चाहिए। वे ही जब इस तरह की हरकतें करेंगे तो समाज को क्या संदेश जाएगा।
#Singer_Rapper_Badshah #Challan