
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 जुलाई। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग-एसएससी) की 2004 स्टेनोग्राफर भर्ती में गुरुग्राम की निकिता कटारिया ने ऑल इंडिया रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर अपने परिवार एवं जिले का नाम रोशन किया है।
एसएससी का आज रिजल्ट घोषित होते ही निकिता कटारिया के घर बधाई देने वालों की लाइन लग गई।
निकिता कटारिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों एवं गुरुग्राम के न्यू रेलवे रोड़ स्थित नामी कोचिंग सेंटर कैरियर प्लस इंस्टीट्यूट आफ स्टेनोग्राफी को दिया है। उन्होंने बताया कि सही मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के बल पर ही वह यह मुकाम हासिल करने में कामयाब हो पाई है। निकिता ने बताया कि इसी कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली राखी डागर, नेहा, कार्तिक यादव, आनंद समेत कई बच्चों ने भी उनके साथ ही 11 जुलाई को जारी किए गए रिजल्ट में पास होकर अपनी जीत का परचम लहराया है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष इस शिक्षण संस्थान से काफी बच्चे तैयारी कर सरकारी नौकरी हासिल कर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर रहे हैं।
कैरियर प्लस इंस्टीट्यूट ऑफ स्टेनोग्राफी (सीपीआईएस) शिक्षण संस्थान के प्रोप्राइटर सुनील कुमार ने एसएससी 2024 रिजल्ट में पास हुए सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि एकाग्रता से निरंतर मेहनत करने वाले बच्चे अवश्य ही अपनी मंजिल को हासिल कर इतिहास रचते हैं। उन्होंने कहा कि निकिता कटारिया ने एआईआर 4 रैंकिंग हासिल कर लड़कियों के लिए एक विशेष मिसाल पेश की है तथा अपने माता-पिता, गुरुजनों और शहर का नाम रोशन किया है।