
आरोपी पिता 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड में
शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा
पोस्टमार्टम के दौरान 4 गोली सिक्का मिले
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 जुलाई l गुरुग्राम के बहुचर्चित टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में आरोपी पिता को 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड में लिया गया है। पिता ने रसोईघर राधिका को पीछे से चार गोली मारी थी।
सुशांत लोक-॥ सैक्टर-57 में अपने माता-पिता के साथ रहने वाली 25 वर्षीय पूर्व स्टेट लेवल (राज्य स्तरीय) टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव टेनिस अकादमी चलाती थी। राधिका के चाचा की शिकायत में उसके पिता पर हत्या
का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने वारदात स्थल से 1 लाइसेंसी रिवॉल्वर तथा 5 खाली खोल बरामद किए थे। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के दौरान शव से 4 गोली सिक्का मिले अर्थात राधिका को पीछे से 4 गोलियां मारी गई थीं।
पुलिस द्वारा आज ही आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।