
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने 20 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर अलीपुर गांव के एक व्यक्ति के अपहरण का प्रयास करने वाले 3 युवा बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक कार, तीन पिस्टल, एक रिवॉल्वर और 11 कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना भौंडसी में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके ही गांव के रहने वाले नरेंद्र उर्फ सोनू राठी ने उससे 20 लाख रुपये की मांग की थी। उसने रुपये देने से मना कर दिया था। 18 जुलाई को जब वह अपनी गाड़ी से सोहना जाते हुए अलीपुर चौक पर पहुंचा तो एक गाड़ी में 3 लड़के सवार होकर आए और उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और उससे कहने लगे कि नरेंद्र भाई को रुपये देने के लिए मना किया। तुझे जान प्यारी नहीं है, फिर वो इसे गाड़ी से निकालकर अपनी गाड़ी में डालकर अपहरण करने लगे। तभी पुलिस की गाड़ी के हूटर की आवाज सुनाई दी तो वो उसको छोड़कर भागते हुए कहने लगे कि अगर रुपये नहीं पहुंचे तो तुम्हारे परिवार और तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। पुलिस ने इस मामले में रुपये मांगने व अपहरण करने के प्रयास की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को उसी दिन बाईपास भौंडसी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान नरेंद्र उर्फ सोनू निवासी गांव अलीपुर, मोहित व नरेश कुमार निवासी गांव घामडोज के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि नरेंद्र व शिकायतकर्ता एक ही गांव के रहने वाले है और नरेंद्र ने शिकायतकर्ता से रुपये मांगे थे। जब शिकायतकर्ता ने रुपये देने से मना कर दिया तो नरेंद्र के कहने पर मोहित व नरेश शिकायतकर्ता का पीछा करके उसकी गाड़ी के सामने गाड़ी लगाकर उसका अपहरण करने का प्रयास किया था, परंतु उस स्थान पर पुलिस के होने का आभास होने के कारण वे अपहरण करने में विफल हो गए।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि नरेंद्र के खिलाफ हत्या, हत्या करने का प्रयास, मारपीट करने, लड़ाई-झगड़ा करने, मारपीट करके छीनाझपटी करने व अवैध रूप से शराब रखने व बेचने इत्यादि अपराधों के गुरुग्राम जिले में कुल 16 अभियोग और शांति भंग करने के संबंध में 1 अभियोग नूंह जिले में दर्ज है। मोहित के खिलाफ भी झगड़ा करने, धमकी देने व एक्साइज एक्ट के तहत कुल 2 मामले दर्ज हैं। आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जा रही है।