
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 22 जुलाई। पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ एसडीएम ऑफिस में संविधान हत्या दिवस प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रदर्शनी का लोकार्पण कर अवलोकन किया। इस मौके पर उनके साथ तमाम अधिकारी और स्थानीय लोग भी शामिल हुए और आपातकाल के दौरान किए गए अत्याचारों की जानकारी हासिल की।
विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आपातकाल के दौरान देशवासियों पर मौजूदा इंदिरा गांधी सरकार ने बहुत अत्याचार किए थे। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं और आमजन को पूर्व की आपातकाल के समय की सरकार के काले कारनामों और देश के नागरिकों पर किए गए अत्याचारों और अधिकारों के हनन के बारे में अवगत कराना है कि किस तरह से मीडिया की आवाज को उस समय बंद किया गया। किस तरह से नौजवानों की जबरन नसबंदी की गई और बड़े-बड़े जुल्म किए गए थे। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से किए गए जुल्मों की दास्तान बयान की गई है।
बता दें की स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था। आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त करके मनमानी की गई। इंदिरा गांधी के राजनीतिक विरोधियों को कैद कर लिया गया और प्रेस पर प्रतिबंधित लगा दिया गया।