
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 जुलाई। ब्रह्म दत्त ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल ने नृत्य कौशल को प्रदर्शित करने के लिए ‘नृत्यांजलि 2025’ प्रतियोगिता का आयोजन किया। संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित इस प्रतियोगिता में गुरुग्राम के 28 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 460 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यवाहक प्रधानाचार्या रूपाली कुदेसिया के स्वागत भाषण से हुआ, जिसके बाद दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना हुई। गणमान्य व्यक्तियों और निर्णायकों का पर्यावरण के प्रति जागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए हरित स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता में कक्षा एक से बारह तक के छात्रों ने सतत विकास लक्ष्यों जैसे जल से जीवन, जलवायु, भूमि पर जीवन, स्वच्छ जल और स्वच्छता और वैश्विक साझेदारी पर आधारित विषयगत प्रदर्शन प्रस्तुत किए। प्रत्येक नृत्य रचनात्मकता, जागरूकता और कार्य के प्रति तत्परता के लिए आह्वान को दर्शाता था।
विद्यार्थियों ने अपनी कला से दर्शकों को सम्मोहित कर लिया तथा अपने कल्पित दृश्यों का नृत्य अभिनय द्वारा साक्षात्कार कराया। दर्शकों ने करतल ध्वनि से उत्साह वर्धन किया।
विद्यार्थियों ने अपने नृत्य के माध्यम से पृथ्वी पर बढ़ रहे प्रदूषण के कारण दूषित हो रहे जल, विकास के नाम पर जल का अत्यधिक दोहन तथा आगे आने वाले कल के प्रति चिंता जैसे विषयों को बखूबी प्रकट किया। विद्यालय का यह कार्य विद्यार्थियों के मन में अमिट छाप छोड़ जाता है जो उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाता है। विद्यालय इन कार्यों से विद्यार्थियों के जीवन को बदलने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है।
विकास के नाम पर प्रकृति पर अत्याचार हो रहा है इसलिए स्थायी और टिकाऊ भविष्य के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। जल को सुरक्षित और निर्मल बनाने के लिए एक मंच से आवाज बुलंद करने की जरूरत है।
मुख्य अतिथि, ब्लू बैल्स ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स की निदशिका डॉ. सरोज सुमन गुलाटी और विशिष्ट अतिथि, दुनिया के सबसे तेज पियानो वादक डॉ. अमन बाथला ने उपस्थित जनों को संबोधित किया और विद्यार्थियों को फोन से हटकर प्रकृति की सुंदरता से जुड़ने के लिए अभिप्रेरित किया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की गई।