
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 जुलाई। पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन आज 26 व 27 जुलाई को होने वाली CET परीक्षा और रोड सेफ्टी के संबंध यातायात पुलिस अधिकारियों औऱ कर्मचारियों की मीटिंग ली। बैठक के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे शसत्यपाल यादव HPS, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व संजय कुमार HPS, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम प्रथम जय सिंह HPS, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम द्वितीय विरेन्द्र व सभी यातायात निरीक्षक मौजूद रहे।
पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन IPS ने सभी यातायात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को CET परीक्षा के संबंध में अपनी ड्यूटी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ करने के बारे में उचित दिशानिर्देश दिए। CET परीक्षा के परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों द्वारा काफी संख्या में निजी वाहनों का प्रयोग किया जाएगा। जल्दबाजी में अभिभावक अपना वाहन सड़कों और नो पार्किंग में खड़ा कर देते है, जिससे पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सभी यातायात पुलिस अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को अपने क्षेत्राधिकार में आए CET परीक्षार्थियों और उनके अभिभावको के वाहनो और बसों को व्यवस्थित तरीके से निर्धारित की गई पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराए ताकि यातायात के संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने पाए। यातायात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को CET परीक्षा के परीक्षार्थियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इस के बारे में विशेष तौर पर दिशानिर्देश दिए गए। यदि फिर भी कोई परेशानी आती है तो यातायात पुलिस उसकी सहायता तत्परता के साथ करेगी।
इस मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन ने सभी यातायात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को रोड सेफ्टी के संबंध में अपने-अपने क्षेत्राधिकार में यातायात का सफलतापूर्वक संचालन कराने के लिए यातायात संबंधित समस्याओ जैसे रोड पर बने गड्डो, डिवाइडर, ट्रैफिक सिग्नल के सफल संचालन आदि का संबंधित विभाग से संपर्क करके उनके समाधान कराने के लिए उचित दिशानिर्देश दिए। रोड पर हो रहे गड्डो, ट्रैफिक सिग्नल, निर्धारित पार्किंग स्थल, डिवाइडर आदि कई कारणो से सड़क मार्गो पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिस कारण वाहन चालको व पैदल यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। जिनका समाधान कराने के लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है।