
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय वर्मा, 27 जुलाई। फरीदाबाद स्थित बाल भवन के प्रांगण में महिलाओं के लिए काम करने वाली संस्था ह्यूमन लीगल एड एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन द्वारा हरियाली तीज का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर की मेयर प्रवीण जोशी जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची, वहीं हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव सुषमा गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता व बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की मां आशा हुड्डा व शहर की जानी मानी समाजसेवी महिलाएं इस कार्यक्रम में पहुंची। जिनका स्वागत एनजीओ की संचालिका राधिका बहल व अन्य सदस्यों द्वारा मंच पर किया गया। इस मौके पर नन्हें बच्चों द्वारा मंच पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। वहीं, मौजूद तमाम महिलाओं ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया।
इस मौके पर शहर की मेयर प्रवीन जोशी, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव सुषमा गुप्ता, भाजपा नेता अनिता शर्मा, आयोजक एवं संचालिका (ह्यूमन लीगल एड एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन) राधिका बहल, समाजसेवी अर्चना भाटिया, आशा हुड्डा, जिला बाल कल्याण परिषद की पिंकी मोर व अन्य अतिथियों ने सभी को जहां हरियाली तीज की शुभकामना दी। वहीं, स्वच्छता को लेकर संदेश दिया कि आज से सभी महिलाएं पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक की थैलियों का बहिष्कार करेंगी और उसके विकल्प के कपड़े का थैला ही इस्तेमाल करेंगी।