
Bilkul Sateek News
ग्रेटर फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 अगस्त। हमारी संस्था केवल मनोरंजन ही नहीं करना चाहती, बल्कि समाज की सेवा भी करना चाहती है ऐसा कहना है समर पाम सोसाइटी की मयूर कला केंद्र की सदस्यों का। दरअसल ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित समर पाम सोसाइटी में मयूर कला केंद्र द्वारा महिलाओं के लिए सावन मेला का आयोजन किया गया। जिसके तहत महिलाओ को तनाव से बाहर रखने के लिए डांस, रैम्प वाक, गेम्स व कई तरह की एक्टिविटी रखी गई, जिसमें महिलाओं ने खूब एन्जॉय किया और महिलाओं को गिफ्ट्स भी दिए गए।
वहीं मयूर कला केंद्र की सदस्यों ने बताया कि उनका मकसद केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि समाज के लिए काम करने का भी है। जिसके तहत स्वच्छता अभियान, गोसेवा, बुजुर्गों व नेत्रहीनों की सेवा करना आदि प्रमुख हैं।