
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने प्रेमी के हाथों पति की हत्या कर उसकी लाश का दफनाने के मामले में पत्नी समेत एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में प्रेमी और दो अन्य को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक विक्रम की पत्नी सोनी के पड़ोस में रहने वाले रविंद्र के साथ अवैध संबंध थे। रविंद्र ने इन अवैध संबंधों को मोबाइल में भी कैद कर लिया था। विक्रम और सोनी की पुत्री ने खेल-खेल में मोबाइल में यह वीडियो देख लिया और अपने पिता को इस बारे में पूरी जानकारी दे दी। इसके बाद से ही रविंद्र और सोनी की आंखों में विक्रम खटकने लगा था। दोनों ने विक्रम को अपने रास्ते से हटाने की साजिश रची। जिसके बाद दोनों ने यूट्यूब पर हत्या से संबंधित वीडियो दिखे और हत्या की साजिश रच डाली। रविंद्र ने इसके लिए अपने दोस्तों को तैयार किया और साथ ही अपने एक रिश्तेदार से हत्या से पहले ही विक्रम के लिए गांव मोहम्मदपुर में कब्र तैयार करवा ली। इसके बाद 26 जुलाई को ऑफिस से निकलते ही रविंद्र ने विक्रम को जबरन गाड़ी में बिठाया और उसका रस्सी से गला घोंट कर उसे हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद सोनी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए साजिशनुसार अपने पति विक्रम की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। इसके बाद जब सोनी को लगा कि पुलिस कभी भी उन्हें पकड़ सकती है तो उसने रविंद्र पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया।
महिला से थे अवैध संबंध, पति का घोंटा गला और दिया दफना, मुख्य आरोपी दो साथियों समेत गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उद्योग विहार थाना प्रभारी बलराज के नेतृत्व में पुलिस ने अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी प्रेमी व प्रेमिका समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने कल इस 37 वर्षीय विक्रम की पत्नी और 1 अन्य आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विक्रम की पत्नी सोनी देवी (उम्र 35 वर्ष) निवासी गांव छत्तीहर जिला नवादा (बिहार) वर्तमान निवासी गांव डुंडाहेडा गुरुग्राम और संतरपाल (उम्र 60 वर्ष) निवासी गांव हस्तिनापुर जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सोनी देवी का रविंद्र के साथ करीब 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और रविंद्र ने इस दौरान का सोनी देवी के साथ अश्लील वीडियो बनाया हुआ था। सोनी देवी व विक्रम के 2 बच्चे 1 लड़का और 1 लड़की है। लड़की ने खेलते-खेलते एक दिन रविंद्र के मोबाइल में वीडियो देख लिया और अपने पापा विक्रम को बता दिया। ये बात रविंद्र व सोनी देवी को पता चल गई, जिसके चलते सोनी ने प्रेमी रविंद्र के साथ मिलकर अपने पति विक्रम की हत्या करने की साजिश रची।
रविंद्र व सोनी देवी ने विक्रम की हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के और हत्या से बचने के लिए इंटेरनेट व यूट्यूब पर विभिन्न तरीके देखे और विक्रम की हत्या करने की साजिश रची। साजिश के तहत रविंद्र अपने चाचा (रविंद्र को गोद लिया हुआ है) संतरपाल जो मोहम्मदपुर में नजदीक एविल सोसायटी के पास गाय-भैंसों के रखरखाव का काम करता है से मिलने गया और बतलाया कि रविंद्र अपने साथियों के साथ विक्रम की हत्या करके उसकी लाश को लेकर आएगा,। जिसे दफनाने के लिए गढ्ढा खोदके रखना है तो संतरपाल ने रविंद्र के कहे अनुसार गढ्ढा खोदा और रविंद्र ने विक्रम की हत्या करके लाश को उस गढ्ढे में दफना दिया, ताकि लाश गल जाए और बदबू ना आए। इस पूरी साजिश में सोनी देवी रविंद्र के साथ फोन के माध्यम से संपर्क में रही थी।
सोनी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए साजिशनुसार पहले 28 जुलाई को अपने पति विक्रम की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई, जबकि सोनी को पता था कि 26 जुलाई को विक्रम की हत्या करके उसकी लाश को दफनाया जा चुका है। उसके बाद उसको लगा कि पुलिस हत्या के बारे में पता लगा सकती है तो उसने पुलिस से बचने के लिए अपने प्रेमी रविंद्र के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज करवाया था, ताकि पुलिस को गुमराह करके वह इस हत्याकांड की संलिप्तता से बच सके।
पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए सोनी देवी को आज अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा संतरपाल को 5 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।