
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने हत्या कर लाश को दफनाने के मामले में मुख्य आरोपी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी के एक महिला के साथ अवैध संबंध थे। मुख्य आरोपी ने महिला के 37 वर्षीय पति की गला दबाकर हत्या की थी और अपने साथियों के साथ उसे दफना कर फरार हो गए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को थाना उद्योग विहार में एक महिला ने अपने पति विक्रम निवासी जिला नवादा (बिहार) के 27 जुलाई से लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। बाद में 31 जुलाई को महिला ने फिर से थाने पहुंची और एक और शिकायत दी। जिसमें उसने आरोप लगाया कि उनके कमरे के बगल में ही (डूंडाहेड़ा) किराए पर रहने वाले रविंद्र ने मार्च 2025 में उसके पति के कंपनी में जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया था और उसकी वीडियो बना ली थी। जिसके बाद रविंद्र ने उसको धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसकी वीडियो वायरल कर देगा तथा उसके पति को उठवा देगा। उसे शक है कि उसके पति को रविंद्र ने ही 26 जुलाई को कंपनी से उठवाया है। प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने धारा 333, 351(2), 64 बीएसएन के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया।
थाना प्रभारी बलराज की टीम ने दुष्कर्म के मामले में 1 अगस्त को आरोपी रविंद्र (उम्र 34 वर्ष) निवासी गांव हस्तिनापुर जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को कल ही अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। इस दौरान पुलिस पूछताछ में पता चला कि रविंद्र किराए पर गाड़ियां बुकिंग कराने का काम करता है। महिला के साथ उसके अवैध संबंध थे, जिसके चलते उसने महिला के पति विक्रम को 26 जुलाई को कंपनी से आते समय अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर रास्ते से जबरदस्ती अपने एक साथी की गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद 1 रस्सी से विक्रम का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उन्होंने विक्रम की लाश को नजदीक एविल सोसायटी गांव मोहम्मदपुर के पास जमीन में दफना दिया।
पुलिस ने 1 अगस्त को रविंद्र की निशानदेही पर नजदीक एविल सोसायटी गांव मोहम्मदपुर से सहायक पुलिस आयुक्त उद्योग विहार, फिंगरप्रिंट, एफएसएल, सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जमीन खुदवाकर विक्रम की लाश को बरामद किया। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।
पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान पुलिस ने रविंद्र से इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस ने आज गांव बसतौर नारंग जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) से इस वारदात में शामिल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मनीष (उम्र 19 वर्ष) और फरियाद (उम्र 20 वर्ष) निवासी गांव बसतौरा नारंग जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
दोनों से पुलिस पूछताछ में पता मनीष गांव में ही मोमोज की रेहड़ी लगाने का काम करता है और फरियाद गांव में ही बाइक रिपेयरिंग का काम करता है। उसका एक अन्य साथी जो आरोपी रविंद्र को जानता है। वे अपने उस साथी के कहने पर उसकी गाड़ी में सवार होकर गुरुग्राम आए थे और फिर रविंद्र के कहे अनुसार उन्होंने व उसके अन्य साथी ने रविंद्र के साथ मिलकर विक्रम का पहले अपहरण किया और फिर गाड़ी में ही रविंद्र ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उन्होंने लाश को जमीन में दबा दिया और ये वापस अपने गांव आ गए।
पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य आरोपियों व मामले से संबंधित विभिन्न पहलुओं व तथ्यों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य और जानकारी सामने आएगी उनके अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।