
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने 40 वर्षीय लिव-इन साथी की हत्या के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात के समय घटनास्थल पर उपस्थित था। पुलिस इस मामले में पहले ही 27 वर्षीय आरोपी युवती को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना डीएलएफ फेज-3 की पुलिस द्वारा आरोपी महिला को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी महिला यसमीत कौर से गहनता से की गई पूछताछ के आधार पर इस मामले में आज 1 अन्य आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान विजय उर्फ सेठी (उम्र-47 वर्ष) निवासी गांव बालियावास जिला गुरुग्राम के रूप में हुई।
आरोपी विजय वारदात के समय घटनास्थल पर उपस्थित था और उसके सामने ही आरोपी महिला ने हरीश को चाकू मारा था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
शादीशुदा के साथ रह रही थी लिव-इन में, पार्टनर के बार बार घर जाने से रहती थी नाराज, घोंप दिया चाकू