
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 अगस्त। गुरुग्राम में डीटीपीई अमित मधोलिया उर्फ टाइगर के बुलडोजरों ने आज सोहना शहरी क्षेत्र के तीन गांवों में बनी 7 अनधिकृत कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। ये तीनों गांव भोंडसी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत् आते हैं। टाइगर के बुलडोजरों ने भोंडसी गांव (village Bhondsi) में 10 एकड़ में बनी 4 अनधिकृत कॉलोनियों में 22 डीपीसी, 4 चारदीवारी और 1 निर्माणाधीन ढांचा, 1 वेयरहाउस और 1 डीलर कार्यालय के साथ पूरे सड़क नेटवर्क को भी ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद बुलडोजरों ने बेहलपा गांव (village Behlpa) में 3.5 एकड़ बनी 1 अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया, जिसमें 4 निर्माणाधीन मकानों को तोड़ा गया। वहीं, अलीपुर गांव (village Alipur) में स्थित 2 कॉलोनियों में 1 निर्माणाधीन ढांचे और पूरे सड़क नेटवर्क को भी ध्वस्त कर दिया गया।