
मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में हुए चुनाव
राम प्रकाश को 8 और सुमन कुमारी को मिले 7 वोट
दो पदों के लिए 4 पार्षदों ने भरा था नॉमिनेशन
सभी पार्षदों ने हाथ उठाकर चुनाव परिणाम को किया स्वीकार
शांतिपूर्ण तरीके से हुआ चुनाव
Bilkul Sateek News
मानेसर, 11 अगस्त। नगर निगम मानेसर की वित्त एवं संविदा कमेटी के चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। बैठक में सभी पार्षद मौजूद रहे। कमेटी के 2 पदों के लिए 4 पार्षदों ने नॉमिनेशन किया था। चुनाव के दौरान कुल 21 वोट पड़े। 21 में से 8 वोट वार्ड 10 के पार्षद राम प्रकाश को और 7 वोट वार्ड 17 की पार्षद सुमन कुमारी को मिले।
मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में चुनाव हुए। वित्त एवं संविदा कमेटी के 2 सदस्यों के लिए 4 पार्षदों ने नॉमिनेशन किया था। वार्ड 4 के पार्षद रीपू शर्मा, वार्ड 10 के पार्षद राम प्रकाश, वार्ड 17 की पार्षद सुमन कुमार और वार्ड 20 के पार्षद प्रताप सिंह ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। किसी भी आवेदनकर्ता ने अपना आवेदन वापस नहीं लिया। सभी पार्षदों ने बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी वोट मान्य रहे। मेयर समेत सभी 20 पार्षदों ने अपना वोट डाला। इस प्रकार कुल मतों की कुल संख्या 21 रही। इनमें से वार्ड 10 के पार्षद को 21 में से 8 वोट मिले, वार्ड 17 की पार्षद सुमन कुमारी को 7 वोट प्राप्त हुए। वार्ड 4 के पार्षद रीपू शर्मा को 6 तो वार्ड 20 के पार्षद को एक भी वोट हासिल नहीं हुआ। इस प्रकार नगर निगम मानेसर की वित्त एवं संविदा कमेटी के सदस्यों के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। सभी पार्षदों ने चुनाव परिणामों को हाथ उठाकर सहमति देते हुए स्वीकार किया।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने सभी पार्षदों का बैठक में उपस्थित होने पर स्वागत किया। चुनाव से पहले आयुक्त, संयुक्त आयुक्त और नगर निगम के सचिव ने पार्षदों को चुनावी प्रक्रिया, बैलेट पेपर के इस्तेमाल करने संबंधी जानकारी दी। इस दौरान आयुक्त ने बताया कि मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव सहित अन्य चयनित 20 पार्षदों को कमेटी के सदस्यों के पक्ष में वोट डालने का अधिकार प्राप्त है। नामित पार्षद वोट नहीं डाल सकेंगे। इसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू करते हुए वार्ड संख्या के अनुसार पार्षदों ने वोट डाले।
इस दौरान निगम निगम के संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, लोकेश यादव, निगम सचिव बीबी कालरा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण यादव, डिप्टी मेयर रीमा चौहान, पार्षद जुगमिंदर, रूचि कौशिक, दिनेश यादव, बाल किशन, कंवर पाल, भूपेंद्र, ज्योमि वर्मा, मनोज कुमार, रविंद्र, संगीता यादव, पिंकी, दायराम, प्रवेश यादव, रवि कुमार, नामित पार्षद सत्यदेव, किरोड़ी लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।