
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 अगस्त। गुरुग्राम में बाइक सवार बदमाशों ने आज सुबह यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग के वक्त यूट्यूबर एल्विश यादव घर पर नहीं थे। यादव के घर पर फायरिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिग बॉस विनर, फेमस यूट्यूबर और एक्टर एल्विश यादव के घर पर आज सुबह लगभग 5.30 से 6 बजे के बीच जबरदस्त फायरिंग की गई। घर के पास बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग करने के बाद वहां से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।
इस बीच, पुलिस ने यादव के घर पर फायरिंग के मामले में बताया कि फायरिंग थाना सेक्टर-56 के अधिकार क्षेत्र में हुई है। इसमें किसी भी व्यक्ति को कोई गोली नहीं लगी है। जिस मकान में फायरिंग की गई उसके द्वितीय तल पर एल्विश यादव रहते हैं। फायरिंग करने की यह वारदात अल्विश यादव के नीचे वाले तल प्रथम व स्टील्ड पर की गई है। फायरिंग के दौरान एल्विश यादव अपने फ्लैट पर नहीं था। एल्विश उस समय किसी काम से हरियाणा से बाहर था।
गुरुग्राम पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर उपस्थित है, अभी तक कि जांच के अनुसार एक बाइक पर सवार 3 आरोपियों द्वारा फायरिंग की गई है। एल्विश यादव अपने यूट्यूब और सोशल मीडिया एक्टिविटी के लिए काफी मशहूर हैं।
मालूम हो कि एल्विश यादव यूट्यूब व्लॉग्स और रोस्ट वीडियोज के लिए जाने जाते हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एल्विश इससे पहले कई विवादों को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। उनपर रेव पार्टी और सांप के जहर मामले में शामिल होने, चुम दरांग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, राजस्थान पुलिस पर गलत दावा करने और कई बार उनके ऊपर हाथापाई, बयानबाजी या धमकी देने के भी आरोप लग चुके हैं। सांप के जहर मामले में फाजिलपुरिया का नाम भी उनके शामिल बताया गया था।
वहीं, गुरुग्राम में इससे पहले भी रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग हो चुकी है। राहुल पर 14 जुलाई की शाम करीब 5.50 बजे फायरिंग हुई थी। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इस बीच, राहुल के जानकार दिल्ली के एक व्यक्ति को गुरुग्राम हाल ही में गोलियों से भून दिया गया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार गुरुग्राम पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, लगातार बढ़ती ऐसी घटनाएं इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही हैं।