
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 अगस्त। गुरुग्राम में शीतला माता रोड़ पर स्थित मणिपुरम गोल्ड में आज देर शाम दो तीन लोग फर्जी ऑडिटर बनकर घुसे और हथियार के बल पर गहने और नगदी लूटकर फरार हो गए। उन्होंने इस दौरान असिस्टेंट मैनेजर समेत दो लोगों पर हमला भी किया जिसमें वे घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 6 बजे शीतला माता रोड़ पर स्थित मणिपुरम गोल्ड कंपनी के कार्यालय में 2/3 व्यक्ति खुद को ऑडिटर बताते हुए व सुरक्षाकर्मी को ऑडिटर का फर्जी कार्ड दिखाकर दाखिल हुए। इनमें से 1 व्यक्ति के पास हथियार था। कार्यालय में दाखिल हुए व्यक्तियों ने कर्मचारियों को हथियार दिखा कर लूट की और इस दौरान कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर कृष्णा के समेंत 2 लोगों को हथियार के बट से मामूली चोट मारी गई ।
प्रारंभिक जांच में कंपनी कर्मचारियों ने अभी तक बतलाया है कि आरोपी कंपनी के ऑडिटर बनकर अन्दर दाखिल हुए तथा इन व्यक्तियों द्वारा कुल मिलाकर करीब 9 लाख रुपये की नगदी व सोना लूट कर ले जाया गया है। अभी तक मालूम हुआ कि ले जाया गया मॉल insured है।
घटनास्थल पर गुरुग्राम पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखाओं की टीमें तथा सेक्टर-5 थाना प्रभारी पहुंचे और जांच शुरू की।