
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 18 अगस्त। ग्रेटर फरीदाबाद में कुछ बदमाशों ने एक गाड़ी में बुरी तरह से तोड़फोड़ की है। सरेआम हुई इस वारदात से आने जाने वाले राहगीरों में भय का माहौल बना हुआ है। इस वारदात से साबित होता है कि फरीदाबाद में बदमाशों को कानून का कोई खौफ नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर 86 की मास्टर रोड़ पर कुछ बदमाशों ने दिल्ली नंबर की गाड़ी में जबरदस्त तोड़फोड़ की है। इस तोड़फोड़ के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बदमाशों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए है और डेशबोर्ड को भी तोड़ा है। मौके पर कहीं भी गाड़ी चालक नजर नहीं आ रहा था। वहीं, वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
फिलहाल राहगीर आते-जाते इस गाड़ी को देख रहे है और इसका वीडियो बना रहे हैं। मामला आपसी रंजिश का है या रोड़ रेज का अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।