
पशु विज्ञान केंद्र गुरुग्राम का 7 दिवसीय प्रशिक्षण
20 अगस्त तक पंजीकरण, प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाण पत्र
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 अगस्त। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार से संबद्ध पशु विज्ञान केंद्र गुरुग्राम द्वारा भेड़-बकरी पालन प्रशिक्षण का आयोजन 21 अगस्त से 27 अगस्त तक किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कृषि एवं किसान कल्याण विभाग परिसर गुरुग्राम (बेरी वाला बाग नजदीक लघु सचिवालय) में आयोजित होगा।
पशु विज्ञान केंद्र गुरुग्राम के प्रभारी डा. कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 20 अगस्त तक पशु विज्ञान केंद्र गुरुग्राम में पंजीकरण करा सकते हैं। प्रशिक्षण में भेड़-बकरी के आवास, आहार, बीमारियाँ, परजीवियों और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएँगे। पंजीकरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पशु विज्ञान केंद्र गुरुग्राम द्वारा पशु पालन, मुर्गी पालन एवं शूकर पालन जैसे अन्य प्रशिक्षण भी समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष 0124-2304101 अथवा मोबाइल 9896113720 पर संपर्क कर सकते हैं।