
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने 19 वर्षीय ऑटो चालक की हत्या के आरोप मंे दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुुकी है। आरोपियों ने 10 अगस्त को किराये के 10 रुपये के विवाद को लेकर ऑटो चालक को बुरी तरह से पीटा था, जिसकी बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
Video: किराये के 10 रुपये को लेकर ऑटो चालक को पीटा, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में दो और आरोपियों को कल सेक्टर-9 से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान नेत्रपाल (उम्र 25 वर्ष) व पदम (उम्र-20 वर्ष) दोनों निवासी खेड़की माजरा, गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक विपिन की किराए को लेकर मारपीट की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया 1 डंडा भी बरामद किया है। पुलिस इस मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस द्वारा दोनों को आज न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।