
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 19 अगस्त। फरीदाबाद के नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने आज नई पहल करते हुए फरीदाबाद के तमाम वार्डों का दौरा करने का अभियान शुरू किया है। ताकि हर वार्ड में समस्याओं की जानकारी के साथ-साथ धरातल पर चल रही योजनाओं के विकास कार्यों की जानकारी ली जा सके तथा जहां-जहां एंक्रोचमेंट है उन्हें भी चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके। आपको बता दे यह फरीदाबाद के पहले निगम कमिश्नर हैं जिन्होंने हर वार्ड में जाकर स्थिति का जायजा लेने का बीड़ा उठाया है, जिसके चलते वह आज वार्ड नंबर 28 में अपनी टीम के साथ पहुंचे थे जहां उनके साथ एक्सईएन, तमाम एसडीओ और जेई मौजूद रहे जिन्हें निगम कमिश्नर ने जरूरी आदेश दिए।
नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि आज वार्ड नंबर 28 से उन्होंने विशेष अभियान की शुरुआत की है और यहां मंत्री के रिप्रेजेंटेटिव वार्ड पार्षद मौजूद हैं। हमने अपनी टीम के साथ जहा एंक्रोचमेंट है और योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों का क्या स्टेटस है तथा क्या-क्या समस्याएं हैं, उनके बारे में जानकारी ली जा रही है। वहीं उन्होंने साफ कहा कि अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं और अगले हफ्ते से निशानदेही करके एंक्रोचमेंट पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही जो योजनाएं धरातल पर हैं उनके ऊपर तेजी से काम किया जाएगा।
इस बीच, वार्ड के पार्षद उमेश शर्मा ने बताया कि आज हमारे वार्ड में नगर निगम कमिश्नर, एक्सईएन और तमाम एसडीओ और जेई ने हमारे गांव का और इलाके का दौरा किया है। पार्षद ने बताया कि जहां-जहां उनके इलाके में एंक्रोचमेंट है उन्हें दिखाया गया है साथ ही, जो कॉलोनियां अभी तक नियमित नहीं हुई है। उनका दौरा भी करवाया गया है, ताकि जल्दी से जल्दी अप्रूव हो सके और उनमें विकास कार्य शुरू करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि हमने कमिश्नर से दो कम्युनिटी सेंटर और स्टेडियम की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह पहले कमिश्नर हैं जो हर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं इससे जनता में भी खुशी की लहर है।
फरीदाबाद में 1995 में जब से नगर निगम का गठन हुआ है ऐसा पहली बार है जब किसी कमिश्नर ने प्रत्येक वार्ड में जाकर वहां की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी लेने और उन समस्याओं को दूर करने का बीड़ा उठाया है जिसे लेकर लोगों में हर्ष की लहर है और उम्मीद है कि आप अब उनके वार्ड के अंदर समस्याएं दूर होगी और विकास कार्य तेज होंगे।