
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने डीएलपी हाईवा ट्राला चोरी करने वाले एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी हुआ हाईवा ट्राला भी बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएलपी हाईवा ट्राला की चोरी 8 अगस्त की देररात वजीरपुर फर्रुखनगर एरिया से हुई थी।
अपराध शाखा फर्रुखनगर प्रभारी मनोज कुमार की टीम ने इस मामले में 1 आरोपी को कल फर्रुखनगर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संदीप निवासी गांव बैलेई जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि संदीप रात को रैकी करता है और मौका मिलते ही वाहन का लॉक तोड़कर चोरी कर लेता है। आरोपी चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने का आदतन व सक्रिय अपराधी है।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि उसके खिलाफ चोरी करने के 3 मामले पलवल जिले में, शस्त्र अधिनियम के तहत 1 मामला जिला नूंह में, चोरी करने, डकैती करने उद्धघोषित भगोड़ा होने व शस्त्र अधिनियम के तहत 10 मामले फरीदाबाद जिले में तथा चोरी करने, डकैती करने उद्धघोषित भगोड़ा होने व शस्त्र अधिनियम के 13 मामले गुरुग्राम जिले में पहले भी दर्ज है। आरोपी को कल अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।