
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (चेतना धनखड़/परिधि धस्माना), 20 अगस्त। गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर और एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर बिलकुल सटीक न्यूज ने लोगों की राय जानी। यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाल ही में दिए बयान पर चर्चा हुई।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने वोट “चोरी” की और चुनाव आयोग (ईसीआई) ने अपनी कार्रवाई में निष्पक्षता नहीं दिखाई। इस दावे ने देशभर में नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है।
जिसके बाद मतदाताओं के बीच चुनाव में पारदर्शिता को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कई लोगों का कहना है कि चुनाव आयोग अपना काम सही ढंग से कर रहा है और कुछ अनुचित होने की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन फिर भी जांच होना जरूरी है, ताकि सत्यता प्रमाणित हो सके।
मतदाताओं का मानना है कि वोटर आईडी बनाते समय हर पुष्टि सही तरीके से होनी चाहिए और चुनाव आयोग को लोगों के प्रश्नों का उत्तर स्पष्ट रूप से देकर उन्हें समझाना चाहिए।
एक मतदाता ने कहा, “हमें किसी भी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन ये जानने का पूरा अधिकार है कि हमारे वोट का दुरुपयोग न हो रहा हो।”
कुछ लोगों का आरोप है कि फेक वोटिंग हुई हो सकती है, क्योंकि चुनावी माहौल के दौरान कांग्रेस के पक्ष में रुझान दिख रहा था, लेकिन परिणाम चौंकाने वाले रहे। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग मानते हैं कि चुनाव आयोग जैसी संस्था से ऐसी गलती की कोई गुंजाइश नहीं है।
जनता की एक बड़ी मांग यही है कि चुनाव आयोग पारदर्शी तरीके से जांच करे और हर शंका का जवाब दे, ताकि मतदाताओं का विश्वास बरकरार रहे।
इसमें राय देने वालों में हरशील, महिमा शर्मा, विजय कुमार, दिनेश पांडे, टीना, विक्रम, अजय कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, गोपाल जी मिश्रा, और अनिल शर्मा भी शामिल थे।