
Bilkul Sateek News
भिवानी, 20 अगस्त। भिवानी की शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार अब कल सुबह किया जाएगा। मनीषा के दादा राम किशन ने कहा कि परिवार की दोनों प्रमुख मांगें पूरी हो चुकी हैं, इसलिए अब वे बेटी का संस्कार करना चाहते हैं। वहीं, मौके पर मौजूद किसान नेता सुरेश कोथ ने बताया कि मनीषा का अंतिम संस्कार कल सुबह 8 बजे होगा। इस बीच ग्रामीणों ने भी धरना समाप्त कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली एम्स में आज मनीषा का तीसरी बार पोस्टमॉर्टम किया गया, जो करीब दो घंटे तक चला। दोपहर में भिवानी से शव दिल्ली ले जाया गया था। मनीषा के परिवार के 3 सदस्यों को भी पुलिस सुरक्षा में दिल्ली पहुंचाया गया। अब शव को भिवानी सिविल अस्पताल लाया जा रहा है, जहां रातभर रखा जाएगा। शव को कल सुबह अंतिम संस्कार के लिए गांव ले जाया जाएगा। सीएम सैनी ने घोषणा की थी कि परिवार की मांग के अनुसार मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा।
भिवानी जिले की टीचर मनीषा की संदिग्ध मौत ने प्रदेशभर में आक्रोश खड़ा कर दिया। मनीषा की लाश 16 अगस्त को मिली थी, जिसके बाद से परिजन और ग्रामीण लगातार न्याय की मांग पर अड़े रहे। परिवार ने आरोप लगाया कि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो रही और अपराधियों को बचाया जा रहा है। पुलिस ने कहा था कि मनीषा ने सुसाइड किया है। वहीं परिजनों का आरोप था कि हत्या की गई है।
परिजनों की मांग पर पहले भिवानी और फिर रोहतक पीजीआई में पोस्टमॉर्टम कराया गया, लेकिन संदेह दूर न होने पर तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम हुआ। शव को कई दिनों तक गांव में न ले जाकर अस्पताल और दिल्ली ले जाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। स्थिति बिगड़ने की आशंका में प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया।