
Bilkul Sateek News
भिवानी, 21 अगस्त। टीचर मनीषा मामले को लेकर भिवानी जिले में बंद इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है। इससे पहले इस सेवा को एक दिन आगे बढ़ाते हुए 22 अगस्त तक बंद कर दिया गया था।
अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमित्रा मिश्रा ने पत्र जारी कर तुरंत इसे तुरंत बहाल करने के आदेश दिए हैं। मनीषा के अंतिम संस्कार होने और गांव में माहौल शांत होने के बाद ये फैसला लिया गया है।
मालूम हो कि टीचर मनीषा मौत केस में बवाल होने के बाद से ही भिवानी और चरखी दादरी में सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। 19 अगस्त सुबह 11 बजे से लेकर 21 अगस्त दोपहर 11 बजे तक के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई थी। जिसमें इंटरनेट, बल्क मैसेज और डोंगल शामिल थे। जिसे 22 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था।
बता दें कि टीचर मनीषा 11 अगस्त को स्कूल से छुट्टी के बाद नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन संबंधी जानकारी लेने गई थी, जिसके बाद से वह लापता हो गई। 13 अगस्त को उसकी लाश भिवानी के एक खेत में बरामद हुई। घटना के बाद से ही क्षेत्र में आक्रोश की लहर है और विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। भारी दबाव के चलते सरकार ने इस केस को अब सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है।