
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 अगस्त। गुरुग्राम में कल देररात इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को गोली मारने वाले रोहित गोदारा गैंग के 2 शूटर मुठभेड़ में घायल हो गए हैं। दोनों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बहादुरगढ़ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की ये कार्रवाई रेवाड़ी में इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर पर गोली चलाने के मामले में हुई है। घायल शूटर नितिन और यशपाल कुख्यात लॉरेंस गैंग से जुड़े रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करते हैं।
पुलिस के अनुसार बहादुरगढ़ STF को सूचना मिली थी कि इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर पर गोली चलाने वाले बदमाश गुरुग्राम में छिपे हुए हैं। बुधवार देर रात सेक्टर 10 में STF ने ऑपरेशन शुरू किया, जिसके दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटरों के पैरों में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से एक के दाएं पैर में तो दूसरे के बाएं पैर में गोली लगी है। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों को चेतावनी दी गई थी कि वे सरेंडर कर दें, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया और फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम में शामिल जवानों ने मुश्किल से खुद को बचाया तो बदमाशों के पैर को निशाना बनाकर फायरिंग की। ताकि उन्हें जिंदा पकड़ा जा सकें।
पुलिस के मुताबिक आरोपी अभी अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों की निगरानी में है। डॉक्टरों ने भी बयान देने के लिए फिट नहीं बताया है। जैसे ही वे फिट होंगे तो उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने उनके पास से दो अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर पर भटेड़ा गांव रेवाड़ी में हुई गोलीबारी की घटना से जुड़ी है, जिसमें छिल्लर के पैर में गोली लगी थी। उनकी हालत स्थिर है और वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। हमलावर लॉरेंस गैंग से संबंधित बताएं गए हैं। सिविल अस्पताल में कैदियों के रूम में सिक्योरिटी सख्त कर दी गई है।
वहीं, STF के अनुसार नितिन और यशपाल पर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। रोहित गोदारा कनाडा से अपनी गतिविधियां चला रहा है, लॉरेंस का करीबी सहयोगी है। पुलिस अब इनकी आपराधिक कुंडली खंगाल रही है। रेवाड़ी में एनकाउंटर में इंस्पेक्टर को गोली लगी थी।