
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 अगस्त। फिल्म ‘120 बहादुर‘ में यदुवंशियों के अपमान को लेकर यदुवंशी समाज ने आज जबरदस्त प्रदर्शन किया और डीसी के कार्यालय पर मौजूद नहीं होने पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। यदुवंशी समाज का आरोप है कि फिल्म में समाज के योगदान को भुला दिया गया है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने 7 सितंबर को आयोजित होने वाली महापंचायत में बड़ी संख्या में पहुंचने का समाज के लोगों से आह्वान किया।
फिल्म में अहीर सैनिकों की गाथा को दबाने का आरोप
यदुवंशी समाज ने फिल्म ‘120 बहादुर’ के विरोध में प्रदर्शन किया। फिल्म 1962 के रेजांग ला युद्ध पर आधारित है। इस युद्ध में 114 अहीर सैनिकों ने अपना बलिदान दिया था। यदुवंशी समाज का आरोप है कि फिल्म में वीर अहीर जवानों के योगदान को नजरअंदाज किया गया है।
शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन, यदुवंशी परिवार मंच और संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के नेतृत्व में हजारों लोग डिप्टी कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने दो प्रमुख मांगें रखी। पहली मांग फिल्म का शीर्षक बदलने की है और दूसरी मांग में फिल्म की पूर्ण स्क्रीनिंग की मांग की गई है। समाज चाहता है कि शहीदों का इतिहास सही रूप में दिखाया जाए।
वहीं डीसी की अनुपस्थिति में ज्ञापन तहसीलदार जगदीश चंद को सौंपा गया। तहसीलदार ने मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। यदुवंशी समाज ने चेतावनी दी है कि मांगों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन देशभर में फैल सकता है। समाज का कहना है कि शहीदों के इतिहास के साथ किसी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।