
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 22 अगस्त। बड़े पर्दे पर जल्द आने वाली बॉलीवुड फिल्म वाक़िफ की पोस्टर लॉन्चिंग फरीदाबाद के सिल्वर सिटी मॉल में की गई। इस मौके पर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर (बजरंगी भाईजान फेम) मनोज बक्शी विशेष रूप से मौजूद रहे जिन्होंने पत्रकारों के साथ फिल्म के बारे में चर्चा की। वहीं उन्होंने बताया कि फिल्म में वह कॉमेडियन पुलिस इंस्पेक्टर का रोल अदा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह फिल्म पारिवारिक है और सभी को पसंद आएगी।
वहीं, इस मौके पर फिल्म के मुख्य नायक हरीश शर्मा ने बताया कि आज तो फिल्म की पोस्टर लॉन्चिंग की गई है और जल्दी ही फिल्म का टीजर व म्यूजिक लॉन्च किया जाएगा, जो लोगों को फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल तक लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म में रोमांस तो देखने को मिलेगा, लेकिन अश्लीलता नहीं देखने को मिलेगी और आप इस फिल्म को परिवार के साथ देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह फिल्म ओटीटी नहीं बल्कि अगले एक या दो महीनों के बाद सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।