
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे नेपाली मूल के आरोपी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक बटन वाला चाकू, 1 मोबाइल, 1 लोहे की रॉड और एक टॉर्च भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-43 प्रभारी नरेंद्र की टीम को आज सूत्रों से एक सूचना गांव डूंडाहेड़ा उद्योग विहार में 3 अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर आने-जाने वालों के साथ लूटपाट करने की कोशिश करने के संबंध में प्राप्त हुई थी।
पुलिस ने तुरंत एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर रेड की। जहां से 3 आरोपियों को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान कुलदीप उर्फ बल्लू बकरा निवासी ककड़ा खोर जिला गोरखपुर (उत्तर-प्रदेश), अरबाज आलम उर्फ पंडत निवासी गांव मोरना पुर जिला रोहतासपुर (बिहार) और बीबास उर्फ सूजन उर्फ रोनी निवासी गांव खेरानी जिला तनाऊ नेपाल के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना उद्योग विहार में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में बीबास उर्फ सूजन ने गुरुग्राम में चोरी की एक अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि कुलदीप पर मारपीट और चोरी का 1 मामला तथा बीबास उर्फ सूजन पर चोरी के 3 मामले गुरुग्राम में दर्ज है।