
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने मजदूरों का वेतन हड़पने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गबन किए गए रुपयों को घूमने-फिरने और खाने-पीने पर खर्च कर दिए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के गांव सारंगपुर का निवासी 46 वर्षीय राजेश कुमार सिंह एक कंपनी की कंस्ट्रक्शन साइट एम3एम, गोल्फ हिल्स सेक्टर-79 में स्टोर कीपर के रूप में कार्य करता है। कंपनी ने उसे साइट पर काम कर रही लेबर को वेतन देने के लिए 11 लाख 20 हजार रुपये दिए थे। राजेश ने मजदूरों को 6 लाख 70 हजार रुपये ही वेतन के रूप में दिए और बाकी 4 लाख 50 हजार रुपये खुद रख लिए। कंपनी को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने 20 मार्च को पुलिस थाना खेड़की दौला में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस चौकी बार गुर्जर ने इस मामले में 21 अगस्त को राजेश को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा राजेश को 22 अगस्त को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान पूछताछ में राजेश ने बताया कि यह वर्तमान में किसी निजी कंपनी में मजदूरी का काम करता है। आरोपी ने बताया कि वह वर्ष-2023 में एम3एम गोल्फ हिल्स सेक्टर-79 में कंस्ट्रक्शन साइट पर स्टोर कीपर का काम करता था। कंपनी मैनेजर ने साइट पर काम करने वाली लेबर को देने के लिए उसे रुपये दिए गए थे। जिसमें से उसने 4 लाख 50 हजार रुपये घूमने-फिरने व खाने-पीने में खर्च कर दिए।
पुलिस द्वारा आरोपी राजेश को 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद 25 अगस्त को पुनः अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।