
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 अगस्त। गुरुग्राम के शीतला माता रोड पर मणप्पुरम गोल्ड में हुई 9 करोड़ की लूट के मास्टरमाइंड ने चरखी दादरी अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। सोनीपत के गोहाना के रहने वाले मास्टरमाइंड विजय कुमार पर चरखी दादरी में भी कई मामले दर्ज हैं। विजय कुमार ने अपना गैंग बनाने के लिए इंस्टाग्राम का प्रयोग किया था। इंस्टाग्राम के द्वारा विजय कुमार ने छोटे-मोटे अपराध करने वाले युवाओं को जोड़ा और फिर लूट की साजिश रची। इससे पहले गुरुग्राम पुलिस इस लूटकांड के चार आरोपियों को पकड़ चुकी है।
वारदात से ठीक एक दिन पहले 15 अगस्त को विजय ने सोनीपत के मोहम्मदपुर गांव में गैंग के 10 बदमाशों को एकत्र कर लूट की साजिश रची थी। अगले दिन जन्माष्टी के दिन इन लोगों ने ब्रांच से 8.54 किलो सोना और 8.56 लाख रुपये कैश लूट लिए। इस सोने की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए आंकी गई थी।
गुरुग्राम पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जिनकी पहचान मोहन उर्फ मोहना (22) निवासी सिवानका, जिला सोनीपत, राहुल उर्फ बेहरा (21) निवासी गांव खुरलत, जिला करनाल, सन्नी उर्फ सुनील (20) निवासी गांव डसना जिला सोनीपत और मनीष कुमार के रूप में हुई । पुलिस ने इनके पास से 863.37 ग्राम सोने की ज्वैलरी बरामद की है।
मणप्पुरम फाइनेंस लूटः आरोपियों से 863.37 ग्राम सोने की जेवर व कार बरामद