
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर कमरे से लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने के मामले में 2 युवाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास चोरी हुए 8 मोबाइल, 1 लैपटॉप और वारदात में प्रयोग को गई एक कार भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने 21 अगस्त को सेक्टर-62 में एक मकान का ताला तोड़कर 1 लैपटॉप और 1 मोबाइल चोरी किया था। इस चोरी का मामला पुलिस थाना सेक्टर-65 में दर्ज करवाया गया था।
अपराध शाखा सोहना पुलिस ने इस मामले में बल्लभगढ़ सोहना मोड़ से 2 आरोपियों को पकड़ा। जिनकी पहचान तबरेज उर्फ राहुल उर्फ तब्बू और साहिल उर्फ अंकित दोनों निवासी गांव फतेहपुर जिला फरीदाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में गुरुग्राम से चोरी करने की 3 अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का खुलासा किया।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि तबरेज पर चोरी करने के 2 मामले गुरुग्राम जिले में व 2 मामले फरीदाबाद जिले में और पंकज पर चोरी के 3 मामले फरीदाबाद जिले में व एक मामला गुरुग्राम जिले में पहले से दर्ज है।