
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 अगस्त। फरीदाबाद में सेक्टर 49 की सैनिक कॉलोनी के डी ब्लॉक में देररात एक अजगर के घर में घुस आने से लोगों में डर का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डी ब्लॉक मकान नंबर 1290 में रहने वाले भूपेंद्र मलिक रात करीब 9 बजे जब बाजार से घर लौटे तो उन्होंने मेन गेट खोलते ही देखा कि बरामदे की दीवार के पास करीब 3 फुट लंबा अजगर रेंग रहा है। यह देखकर वह घबरा गए और तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद घर के सभी सदस्य और आसपास के लोग बाहर गली में निकल आए। मोहल्ले के लोगों ने एक निजी सांप रेस्क्यू टीम से संपर्क किया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से अजगर को पकड़कर एक प्लास्टिक के कट्टे में डाल दिया। बाद में उसे दूर अरावली के जंगलों में जाकर छोड़ा गया। आपको बता दे, सैनिक कॉलोनी के आसपास अरावली का जंगल है और इन दिनों भारी बरसात के कारण जंगली जीव अक्सर सुरक्षित जगह की तलाश में रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं।