
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 27 अगस्त। भारी बारिश के बावजूद हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के द्वारा सेक्टर 12 स्थित एक बैंकट हॉल में तीन दिवसीय भव्य गणपति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महाराष्ट्र के कलाकार विशेष रूप से शिरकत कर रहे हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा श्रीगणेश की शोभायात्रा बैंडबाजों और सुंदर झांकियां के साथ निकाली गई और फिर पूजा अर्चना के साथ गणपति की स्थापना की गई। वहीं, इस मौके पर शहर के गणमान्य लोगों और श्रद्धालुओं ने वहां पहुंचकर भव्य पंडाल में गणपति के दर्शन किए। स्टेज पर भजन गायकों ने गणपति की स्तुति पेश की।
आपको बता दे, वर्ष 2016 से विपुल गोयल द्वारा हर साल तीन दिवसीय गणपति उत्सव मनाया जाता है और आज गणपति स्थापना के बाद हर रोज भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा और तीसरे दिन 29 अगस्त को गणपति को विसर्जित किया जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने वृंदावन से पधारे संत अनंत वीर दास और शंभू नाथ जी का इस कार्यक्रम में पधारने पर हृदय से धन्यवाद किया और उन्हें इस मौके पर श्रद्धालुओं को दो शब्द कहने की अपील की।
वहीं, इस मौके पर वृंदावन से आए संत अनंत वीर दास और शंभू नाथ ने मंच से कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा तीन दिवसीय गणपति उत्सव के भव्य आयोजन को लेकर, उनकी जमकर प्रशंसा की और सभी श्रद्धालुओं को गणपति उत्सव की जहां बधाई दी और गणपति उत्सव के महत्व के बारे में भी श्रद्धालुओं को संबोधित किया।