
बस अड्डे, रेलवे अंडरपास, कॉलोनियां और सेक्टर एरिया पानी में डूबे
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 27 अगस्त। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की दी गई चेतावनी के अनुसार फरीदाबाद में कल से भारी बारिश लगातार जारी है, जिसके चलते आज सुबह से ही तेज बारिश के चलते नेशनल हाईवे, कॉलोनियां और पॉश इलाकों वाले सेक्टर की सड़कें पानी में पूरी तरह डूब चुकी है। आलम यह है कि हाईवे पर भी कई-कई फुट पानी भरा होने के कारण कई-कई किलोमीटर लंबा जाम लग लग चुका है। जिसे खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन कोई राहत नहीं मिल पा रही है।
वहीं, आसमान पर छाए काले बादल लगातार बरस रहे हैं और रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रेलवे अंडरपास पानी से लबालब है, जिसके चलते कई इलाकों का संपर्क आपस में टूट गया है। यहां तक की कई स्कूली बसें बच्चों को लेने नहीं पहुंच पाई। बल्लभगढ़ का बस अड्डा पानी में डूब चुका है और यात्री बस अड्डे तक भी नहीं पहुंच पाए। तमाम बाजार सूने पड़े हैं। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि कल से चल रही लगातार भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव के होने के चलते जहां टू व्हीलर पानी में बंद हो रहे हैं। वहां कई बड़ी गाड़ियां भी जलभराव में फंसी हुई है और कोई भी ग्राहक दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा।
हाईवे पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि यहां घुटनों-घुटनों तक पानी भरा हुआ है। जिसके चलते जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है और बारिश रुकने का नाम तक नहीं ले रही। वहीं, दुकानदारों ने बताया कि सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते हर तरफ जलभराव की समस्या बनी हुई है और बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाए। वहीं, सभी दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में खाली बैठे हैं और छोटे बड़े वाहन भी पानी के बीच में फंसे हुए हैं और जाम की स्थिति बनी हुई है।