
800 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 अगस्त। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय आयोजन में लगभग 800 खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर एसडीएम परमजीत चहल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि यह अवसर युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक और प्रेरित करने वाला है। कार्यक्रम की शुरुआत खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर होगी तथा नेहरू स्टेडियम में लड़कों और लड़कियों के हॉकी मैच आयोजित किए जाएंगे।
खेल कार्यालय द्वारा संचालित खेल नर्सरियों में खेलों व स्पोटर्स डिवेट का आयोजन करवाया जाएगा जिसके लिए कार्यालय द्वारा 3 स्थानों का चयन किया गया है। इसी क्रम में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। ग्राम पंचायत मऊ लोकरी में खो-खो प्रतियोगिता होगी, ताऊ देवीलाल स्टेडियम सोहना में आर्चरी के मुकाबले होंगे, अजीत स्टेडियम धनवापुर में जूडो प्रतियोगिता होगी, ताऊ देवीलाल स्टेडियम गुरुग्राम में एथलेटिक्स का आयोजन होगा तथा गुरुग्राम गांव के राजकीय शिक्षण संस्थानों में हॉकी मैच खेले जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 800 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा रविवार को देशभर में बड़े पैमाने पर साइक्लिंग अभियान चलाया जाएगा। गुरुग्राम में इस अभियान में 500 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें 100 खिलाड़ी साइकिल पर और 400 पैदल यात्रा में भाग लेंगे।
एसडीएम ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन स्थलों पर सुरक्षा, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधाएं, पेयजल, यातायात प्रबंधन की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए।
बैठक में डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स गिरिराज सिंह, जिला खेल अधिकारी आरती कोहली, सहायक शिक्षा अधिकारी जगदीश, एएसएमओ डॉ. आशीष त्यागी, वेलफेयर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिक्योरिटी ब्रांच से नीरज सहित स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।