
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 28 अगस्त। अगर आप भी फेसबुक और यू ट्यूब जैसे माध्यमों पर सस्ता सामान बेचने का पोस्ट देखते हैं और फिर वह सामान खरीदने के लिए विज्ञापन दाता की बताई जगह पर चले जाते हैं तो जरा सावधान! फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे ही ग्रुप के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने फेसबुक पर सस्ते दामों पर जनरेटर बेचने का ऑनलाइन पोस्ट की और तमिलनाडु के दो व्यापारियों को फरीदाबाद बुलाकर उनके साथ डकैती की। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जल्दी ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे इन तीनों आरोपियों को जरा ध्यान से देखिए। यह वही आरोपी है जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर तमिलनाडु के दो व्यापारियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने फेसबुक पर सस्ता जनरेटर बेचने के संबंध में एक पोस्ट किया। जिसे देखकर तमिलनाडु के व्यापारियों ने आरोपियों से संपर्क किया, जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें फरीदाबाद बुला लिया। फरीदाबाद पहुंचने के बाद आरोपियों के साथियों ने व्यापारियों को अपनी गाड़ी में बैठाया और फिर 7900 रुपये, अंगूठी छीन ली और इसके बाद व्यापारियों से अपने बैंक अकाउंट में लगभग 1 लाख 5 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पुलिस के मुताबिक इसके बाद व्यापारियों को मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जाकर छोड़ दिया गया। इस संबंध में जानकारी मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और फिर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का दावा है कि 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक अभी इस वारदात में 5 से 6 लोग और शामिल हैं। पुलिस अब आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है। जिसके बाद वो ये जानने की कोशिश करेगी कि अब तक इन्होंने कहां-कहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अगर कहीं कोई फाइनेंशियल लालच दे रहा है या जब तक उसकी जांच ना कर ले तब तक भरोसा ना करें। अगर फिर भी किसी साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं तो 112 पर तुरंत सूचना दें। पुलिस के मुताबिक आरोपी फरीदाबाद, बल्लभगढ़, मेवात और फिरोजपुर झिरका के रहने वाले हैं।