
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने हथियार के बल पर खूंटे से बंधी गाय ले जाने और फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपी पकड़ लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को 29 अगत को 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद पुनः अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल 2017 को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी शहर पटौदी थाना पटौदी को 07/08.04.2017 की रात को गांव नरहेड़ा से उसके घर के सामने खूंटे से बंधी गाय को हथियार के बल पर ले जाने और रोकने जाने पर उस पर बंदूक से फायरिंग करने की शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
पुलिस ने इस मामले में 1 आरोपी को 28 अगस्त को फरीदाबाद से पकड़ा। आरोपियों की पहचान शाकिर (उम्र 29 वर्ष) निवासी गांव ग्वारका, जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई। आरोपी को 28 अगस्त को प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर 1 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि शाकिर चोरी व डकैती करने का आदतन अपराधी है और पिछले 1 महीने से हत्या करने के प्रयास में जिला जेल नीमका (फरीदाबाद) में बंद था। शाकिर ने बताया कि उसने अन्य साथियों के साथ प्लानिंग बनाकर हथियार के दम पर गाड़ी टाटा 407 में गाय को उठाकर ले गए थे।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि शाकिर पर चोरी, डकैती करने, जान से मारने का प्रयास करने व शस्त्र अधिनियम के तहत जिला पलवल, नूंह व गुरुग्राम में कुल 8 मामले दर्ज है। पुलिस इस मामले में अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तारी कर चुकी है और वारदात में प्रयोग 1 गाड़ी पुलिस द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है।