
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 अगस्त। गुरुग्राम के कई बड़े नामी अस्पतालों में सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है। इन नामी अस्पतालों में फायर विभाग से एनओसी तक नहीं ली है। यह बात एक आरटीआई में सामने आई है।
गुरुग्राम के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता हरींद्र ढींगरा ने 1 अगस्त को आरटीआई के माध्यम से दमकल विभाग से गुरुग्राम के नौ नामी अस्पतालों की फायर एनओसी के बारे में जानकारी मांगते हुए उसकी कॉपी मांगी थी।
दमकल विभाग ने इस आरटीआई का जवाब 28 अगस्त को दिया। जिससे पता चला कि इन नौ नामी अस्पतालों में से चार अस्पतालों ने तो दमकल विभाग से एनओसी ही नहीं ले रखी है। इनमें पालम विहार स्थित पार्क अस्पताल, पालम विहार स्थित ही नारायणा अस्पताल, सेक्टर 43 स्थित मैक्स अस्पताल और सेक्टर 82 स्थित मोरेंगा एशिया अस्पताल शामिल हैं।
हरींद्र ढींगरा ने इस आरटीआई के जवाब को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस आरटीआई के जवाब से यही भी सवालिया निशान उठता है कि इतने बड़े अस्पताल मरीजों और अपने यहां काम करने वाले डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की जान को कैसे जोखिम में डाल रहे हैं। दिल्ली के उपहार सिनेमा हो या कई अस्पतालों में लगी आग इसी तरह की लापरवाही का नतीजा थीं, जिनमें कई परिवारों ने अपने को खो दिया था। सवाल यह भी उठता है कि प्रशासन चैकिंग के नाम पर क्या केवल खानापूर्ति करता है! वह छोटी मछलियों पर तो हाथ डालने में पीछे नहीं रहता, परंतु बड़ी मछलियों पर कार्रवाई करते हुए क्यों उसके हाथ बंध जाते हैं!