
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 सितंबर। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के मार्गदर्शन में गुरुग्राम पुलिस महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए निरंतर अभियान चला रही है। इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस और एजुटेनमेंट कुटुंब के महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण अभियान के तहत आज एजुकेशन एकेडमी स्कूल, धनवापुर, सेक्टर-104 में एक महिला सुरक्षा और जागरूकता विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम को महिलाओं एवं बच्चियों के लिए और अधिक सुरक्षित एवं सशक्त शहर बनाना था।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संगीता ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कानूनों एवं विषयों पर विस्तार से जानकारी दी, जिनमें प्रमुख थे… चाइल्ड मैरिज एक्ट, पोक्सो एक्ट, पाश एक्ट, जे.जे. एक्ट, यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़,
पीछा करना (स्टॉकिंग), घरेलू हिंसा, चाइल्ड हेल्पलाइन और बाल तस्करी।
इस अवसर पर थाना पश्चिम की उप-निरीक्षक पूनम ने छात्राओं को संवेदनशील मुद्दों पर जागरूक करते हुए बताया कि गुरुग्राम पुलिस महिला सुरक्षा से जुड़े अपराधों पर पूरी तत्परता और सख्ती से कार्रवाई करती है।
कार्यशाला में विद्यालय की प्राचार्या रीता भारद्वाज एवं बीना अहलावत भी उपस्थित रहीं। दोनों ने गुरुग्राम पुलिस एवं एजुटेनमेंट कुटुंब द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास की सराहना की।