
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 सितंबर। गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर तहसील के गांव कांकरौला में डीटीपीई अमित मधोलिया उर्फ टाइगर की टीम पर पथराव करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीटीपी विभाग ने इस मामले में मानेसर मेयर के पति समेत 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा रखा है। इस पथराव जेसीबी चालक बुरी तरह से घायल हो गया था और जेसीबी भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीटीपी प्रवर्तन के एक पदाधिकारी द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस थाना खेड़की दौला को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि 8 सितंबर को डीटीपी प्रवर्तन द्वारा गांव कांकरौला, तहसील मानेसर की राजस्व संपदा में अवैध गोदामों व अनधिकृत कॉलोनी में तोड़फोड़ अभियान चलाया जा रहा था। तोड़फोड़ अभियान में ड्यूटी मजिस्ट्रेट (एटीपी), डीटीपी (ईएनएफ) गुरुग्राम का स्टॉफ व अधिकारी मौजूद थे। गांव भांगरौला व कांकरौला के पार्षद राकेश हयातपुर के उकसाने पर स्थानीय लोगों ने डीटीपी विभाग के अधिकारियों, स्टॉफ व जेसीबी ऑपरेटरों पर पत्थर फेंके। इस दौरान एक जेसीबी हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया और जेसीबी के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा एक अज्ञात महिला ने अन्य स्थानीय भीड़ के साथ मिलकर तोड़फोड़ ड्यूटी में कर रहे अधिकारियों, कर्मचारियों और स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार किया और सरकारी जीप के सामने लेटने की कोशिश की। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना खेड़की दौला में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को आज खेड़की दौला से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सत्यवीर (उम्र-57 वर्ष), अजीत कुमार (उम्र-46 वर्ष) और रामअवतार (उम्र-49 वर्ष) तीनों निवासी गांव कांकरौला के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि डीटीपी की टीम अपने साथी कर्मचारियों व ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ वेयरहाउस तोड़ने पहुंची तो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डीटीपी की टीम व अधिकारियों के साथ बहस की। वेयरहाउस तोड़ने के बाद डीटीपी टीम आगे अवैध निर्माण को तोड़ने लगी तो वहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ ने डीटीपी और तोड़फोड़ करने आए अधिकारियों, कर्मचारियों व जेसीबी पर पत्थराव करना शुरू कर दिया तो उन्होंने भी भीड़ के साथ मिलकर डीटीपी टीम पर पथराव किया। पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।